Adobe Photoshop tutorials in Hindi. Lesson -1 Introduction of Photoshop



What is Photoshop? Where it is used? 


header-pranav-on-camera



नमस्कार! मै हूँ आपका दोस्त, आपका गाइड सदानंद | मैपिछले पंद्रह साल से ग्राफिक्स डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया, थ्रीडी एनीमेशन, डिजिटल फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में पुणे में काम करता हूँ| स्वयम लर्न व्दारा विकसित अडोबी फोटोशोप के इस लर्निंग प्रोग्राम में आप सभी का स्वागतहैं|

एडोबी सिस्टम्सयह दुनिया की जानेमानी सॉफ्टवेअर डेव्हलपर कंपनी है| मल्टीमीडिया और ग्राफिक्स डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर बनाना इनकी खासियत है| फोटोशॉप इस सॉफ्टवेअर का निर्माण इन्होने ही किया है | यूँ देखा जाए तो फोटोशॉप में जो काम किया जाता है उससे हमारा बार बार सम्बन्ध आता है | हम अखबार, किताबें, सुन्दर तस्विरोंवाले मग्झिन्स पढ़ते है, विभिन्न प्रकार की वेबसाइटस हम देखते है, टेलीविजन तथा फोटोग्राफी तो जैसे हमारे जीवन का अभीन्न अंग बन चुके है | आप कहीं भी अपनी नजर घुमाएँ आपको कहीं न कहीं कोई ग्राफिक, कोई डिझाइन कोई फोटोग्राफ जरुरनजर आएगा| इसीका मतलब है की शायद आप उस समय फोटोशोप में किया हुआ काम देख रहे है | 

कंप्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल क्यामेराज, स्मार्ट मोबाईल फोन्स, फेसबुक तथा सोशल मिडिया के इस युग में तो जिनके पास क्रिएटीविटी है उस हर व्यक्तिने अवश्य सिखना चाहिए ऐसा फोटोशॉप यह सॉफ्टवेयर है | आपने फोटोशॉप सिखने की चाहत दिखाई है, मेहनत करने के लिए भी आप तैयार है, अब ये हमारी जिम्मेदारी बनती है की आप को फोटोशॉप का बढ़िया ज्ञान दें| स्वयम लर्न का यह लर्निंग प्रोग्राम आपको फोटोशॉप और डिजिटल ग्राफिक्स की रंगबिरंगी दुनिया में ले जाएगा|  

सबसे पहले हम इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में क्या और कैसे सिखने वाले है यह जान लेते है. शुरुवाती फ्री पंद्रह लेसन्स में हम फोटोशॉप का बेसिक नॉलेज लेंगे. जिसमें इमेज का कलर करेक्शन, लाईट करेक्शन करना, फाइल मैनेजमेंट करना, इमेज रिटचिंग करना सीखेंगे. उसके बाद एडवांस लेवल में आप लेयर्स, एडजस्टमेंट लेयर्स, सिलेक्शन की विभिन्न पद्धतियाँ, बैकग्राउंड निकलना, लेयर मास्किंग, क्विक मास्किंग, टेक्स्ट का उपायोंग, लेयर इफेक्ट्स, डिजिटल मेकअप, जैसेकई एडवांस टेक्निक सीखेंगे. इन टेक्निक्स का उपयोग करके हम इमेज कम्पोजीशन, बैकग्राउंड चेंजिंग, वेडिंग अल्बम डिझायनिंग,वेडिंग अल्बम टेम्पलेट डिजाइनिंग, एड़वरटाईज बनाना,विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट इफेक्ट्स,वेबसाईट बैनर डिझायनिंग, ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर बनाना जैसे कई एडवांस टेक्निक सिख सकते है| यह एडवांस लर्निंग प्रोग्राम प्रोग्राम प्राप्त करने के लिए कृपया स्वयम् लर्न वेबसाईट पर जाएँ|

फोटोशॉप का परिचय या कहे तो उसकी आवश्यकता हमारे समझ में आ चुकी है अब हम सीधे फोटोशॉप सी एस ६ के अन्तरंग में प्रवेश करते हैं |

फोटोशॉप का इंटरफेस बिलकुल सीधासादा है | इसमें टूल्सकी जादा भीड़-भाड़ नहीं है | इंटरफेस में सबसे ऊपर मेनूबार है | लेफ्ट साइड में टूल बार है | इसमें विभिन्न प्रकार के टूल्स है | इनका उपयोग इमेज एडिटिंग के विभिन्न कार्योंमें होता है | इनके बारे में जादा जानकारी हम बाद में लेने वाले है |

photoshop-user-interface
फोटोशॉप का यूजर इन्टरफेस सीधा-सदा और ज्यादा भीडभाड वाला नहीं है|


आप इस टूलबार को इंटरफेस ने कहीं भी ले जा सकते है | और उसकी मूल जगह पर फिर से ला सकते है | इस बटन पर क्लिक करके आप टूल बार में टूल्स के दो कॉलम कर सकते है | इसके लिए टूल बार के हेड पर भी डबल क्लिकभी किया जा सकता है |

जब आप टूल बार में से कोई भी टूल सिलेक्ट करते है तो उसकी प्रोपर्टीज यानेकी सेटिंग्स कंट्रोल पैनल में दिखाई देते है | आवश्यकतानुसार ये सेटिंग बदली जा सकती है |


फोटोशॉप इंटरफेस में दाई ओर कई प्रकारके पैनल्स है | जिनके नाम color, swatches, adjustments, channel, layers, paths आदि है | ये पैनल टैब के रूप में है | इन टैब पर क्लिक करके आवश्यक पैनल ओपन किया जा सकता है | जिस पैनल की जरूरत नहीं है वह क्लोज भी किया जा सकता है |


फोटोशॉप इंटरफेस में सबसे बिचवाली इस खाली जगह में डिजिटल इमेजेस ओपन करके उनका एडिटिंग, कंपोजिटिंग किया जाता है | इस जगह को डॉक्यूमेंट एरिया कहा जाता है |

फोटोशॉप में सम्पूर्ण नया डिजिटल ग्राफिक डिझाइन किया जा सकता है अथवा कैमरा व्दारा लिया गया फोटो एडिट किया जा सकता है |

अगले लेसन में हम फोटोशॉप में प्रत्यक्ष रूपमें काम करना शुरू करेंगे |

इस ट्यूटोरियल का वीडियो यहाँ देखें 






कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें|

टिप्पणियाँ